Suryakumar Yadav reveals what Rohit Sharma said after getting ignored in Team India| वनइंडिया हिंदी

2020-11-21 1,178

Suryakumar Yadav has been the talk of the town in the past few months. The stylish Mumbai batsman has been a consistent performer not just in the Indian Premier League but across all formats of the game in domestic cricket in the past 2-3 years. And, so when the Indian team for the upcoming tour of Australia was finally selected, it was hugely disappointing for not only Suryakumar Yadav but all his fans after he was once again overlooked from the set-up.

सूर्यकुमार यादव, मुंबई इंडियंस का वो बल्लेबाज जो लगातार पिछले सीजन से रन बना रहा है. लिस्ट ए क्रिकेट में भी निरंतर सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन से टीम को मैच जिताया है. बल्ले से जवाब देना खूब आता है. और लगातार दे भी रहे हैं. बावजूद इसके टीम इंडिया में उन्हें शामिल नहीं किया गया. आईपीएल के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को नहीं चुना गया. तो सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा हंगामा हुआ. फैन्स लगातार कोहली और चयनकर्ता को कोस रहे थे. हर कोई सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर रहा था. और कह रहा था कि मुंबई के इस बल्लेबाज के साथ इस समय नाइंसाफी हो रही है. और अनदेखी का शिकार हो रहे हैं. फैन्स आंकड़े निकालकर बीसीसीआई से सवाल करने लगे. पर उस वक्त सूर्यकुमार यादव के मन में क्या चल रहा था? जब उनका नाम लिस्ट में नहीं था.

#SuryakumarYadav #RohitSharma #TeamIndia